कुवार पाख के महीने में पड़ने वाले पितृ पक्ष के पंद्र्हो दिन हिन्द धर्म की के अनुशार अपने पूर्वजो को गंगा या किसी भी जगह कुश के साथ पानी देने से पित्रों या फिर अपने पूर्वजो को खुश करने का सिलसिला आज की २१ वी शादी में भी बदस्तूर जारी है आज भी हिन्दू धर्म के लोग गंगा घाटो पर अपने पूर्वजो की आत्म शांति के लिए सुबह से ही तर्पण की प्रक्रिया पूरी विधि विधान से करते नजर आते है |
आज कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्टी के पितामह कहे जाने वाले भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई का पूरी विधि विधान से तर्पण किया और उनके नाम से पिंडदान करते हुवे उनकी आत्मा की शांति के लिए और उन्हें ईश्वर स्वर्ग में जगह प्रदान करे कि कामना से उन्हें जल अर्पित किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें किसी पुत्र की प्राप्ति नही थी और हम कार्यकर्ता ही उनके पुत्र होने के नाते यनक तर्पण कर रहे है ।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई का किया तर्पण
