जम्मू बस स्टैंड हमले में बड़ा खुलासा

जम्मू–जम्मू बस स्टेशन पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी किशोर से पूछताछ के बाद जम्मू पुलिस ने इस साजिश का खुलासा किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के पास मिले दस्तावेजों से उसके नाबालिग होने का पता चला है।

पूछताछ के दौरान किशोर ने पुलिस को बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ने उसे ग्रेनेड फेंकने के लिये 50 हजार रुपये दिए थे। अधिकारियों ने कहा कि उसके आधार कार्ड और स्कूल रेकॉर्ड समेत पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेजों में उसकी जन्मतिथि 12 मार्च 2003 बताई गई है। जांच में यह पता चला है कि हिज्बुल कमांडर फैयाज ने जम्मू के किसी भीड़भाड़ वाले स्थान पर हमला करने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन के ओवर ग्राउंड वर्कर मुजम्मिल को दी थी, लेकिन मुजम्मिल ने इसके लिए इनकार करते हुए इसकी जिम्मेदारी छोटू (आरोपी का बदला हुआ नाम) को देने के लिए कहा।

गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू बस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बस स्टेशन पर हुई आतंकी वारदात में 2 लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.