मुंबई में बारिश ने मचाई भारी तबाही, अब तक 35 लोगों की मौत

मुंबई – मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। इसके कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया है और आमजन का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के कारण फेमस डब्बावाला सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं और आज ये उपलब्ध नहीं होंगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक भारी और भीषण बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट और बोरिवली के बीच सेवाएं सामान्य हैं। उन्होंने बताया, ‘कल रात से 200 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

जिससे रेल की पटरियों में पानी भर गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दी गईं हैं जब तक कि पटरियों पर पानी कम नहीं हो जाता।’ स्कूल और कॉलेज लगातार दूसरे दिन भी बंद हैं। भारी बारिश के चलते 1 जून से कुल 35 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 56 लोग घायल हो गए हैं। पेड़ गिरने के कारण छह लोग मारे गए, 19 की मौत डूबने से हुई और 3 बिजली के कारण मर गए। अंधेरी में पुल गिरने के कारण एक की मौत हो गई है। जून की शुरुआत के बाद से 950 से अधिक पेड़ गिर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.