पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान

चुनाव आयोग ने शनिवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 231 सीटों पर चुनाव होगा, जबकि राजस्थान में 200 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 91 सीटों पर, मिजोरम में 40 सीटों पर और तेलंगाना में कुल 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं

इन पांचों राज्यों में से तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस वक्त भाजपा की सरकार है। लिहाजा कांग्रेस के लिए इन राज्यों में चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होगी

पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव पांचों राज्यों में अब से चुनाव आचार संहिता लागू छत्तीसगढ़ में पहले फेज में 12 नवंबर को चुनाव छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज में 20 नवंबर को चुनाव मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान

राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान 11 दिसंबर को होगी मतगणना वीवीपैट मशीनों का होगा इस्तेमाल उम्मीदवार के लिए 28 लाख रुपये खर्च करने की सीमा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनवरी में कार्यकाल खत्म हो रहा

वहीं मिजोरम में 15 दिसंबर को कार्यकाल समाप्त होगा। चुनाव आयोग ने शनिवार चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ही एलान किया है

चुनाव आयोग ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान 12 अक्टूबर के बाद किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 15 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव के लिए वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी

वहीं चारों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकेंगे। वोटिंग के लिए सबसे नयी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं मिजोरम में खर्च की सीमा 20 लाख तय की गई है

छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले चरण में ही चुनाव कराये जाएंगे। यहां पहले चरण के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी। 2 नवंबर तक नमांकन दाखिल कर सकते हैं

और 3 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान किया जाएगा

इन दोनों राज्यों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कर लिए जाएंगे। राजस्थान और तेलंगाना में मतदान 7 दिसंबर को होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.