बीजेपी के संपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने नामचीन हस्तियों से मुलाकात कर मांगा समर्थन

लखनऊ – भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ के कुछ प्रमुख शख्सियतों से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ मंसूर अहमद से मुलाकात की और केंद्र की मोदी सरकार के चार साल और अपने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत राजधानी में 6 मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के बाद डॉ मंसूर अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में कोई सियासी बातचीत नहीं हुई। सिर्फ विकास और इंसानियत की बात हुई। मुलाकात के बाद मंसूर अहमद काफी खुश नजर आए। मुख्यमंत्री इसके बाद कारगिल युद्ध में शहीद कप्तान मनोज पांडेय के गोमतीनगर स्थित घर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके पिता गोपीचंद पांडेय व अन्य परिवारजनों से मुलाकात की, इस दौरान सीएम ने उन्हें केंद्र सरकार के 4 साल की उपलब्धियों से संबंधित बुकलेट भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.