मोदी पर भारी पड़ रही है योगी सेंवईंया, चटक भगवा रंग में तैयार की गई है स्पेशल योगी सेवाईंया

लखनऊ – योगी-मोदी के नाम के आम तो आपने बहुत खाए होंगे लेकिन इस ईद में आप के लिए स्पेशल योगी-मोदी सेंवईंया भी आ गई हैं। राजधानी के मशहूर नौशीजां रेस्टोरेंट में पहली बार सेवईं फेस्टिवल चल रहा है, 8 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में करीब 50 किस्मों की सेवईं बनाकर अपने कद्रदानों को सर्व करने का लक्ष्य रखा गया और ये सेवइयां यहाँ कस्टमरों को खूब भा रही हैं। जिसमें योगी-मोदी नाम की सेंवईयां आकर्षण का केन्द्र हैं।

मोदी जी नाम की इन सेवइयों की कीमत जहाँ 800 रुपए प्रति किलो और 60 रुपए प्रति कप है तो वहीँ योगी नाम की सेवईयां मोदी नाम की सेवईयों से आप की जेब को ज्यादा तंग करेंगी क्योंकि इन सेवइयों की कीमत 1200 रुपए प्रति किलो और 100 रुपए प्रति कप का है। इसके पीछे नौशीजान रेस्टोरेंट के मालिक शमील शम्सी इसका मावा से भरपूर और खूब मटेरियल्स पड़ने के बाद ज्यादा वजनी होना बताते हैं। शमील के मुताबिक योगी नाम की सेवइयां मुख्यमंत्री योगी की तरह पारम्परिक और भगवा रंग वाली हैं तो वहीँ मोदी नामक सेवईंयों में दूध के साथ-साथ तरह-तरह के फ्रूट्स पड़े हैं जो पीएम मोदी के सन्देश ‘सबका साथ-सबका विकास’ से प्रेरित है। इन सेवइयों को तैयार करने वाले शेफ मुस्तफा हुसैन लोगों के सेवइयों के प्रति दिलचस्पी को देखकर काफी खुश भी हैं। आम कस्टमर्स के साथ-साथ रेडियो टीम भी आज इस सेवईं फेस्टिवल में योगी जी और मोदी जी की लजीज सेवइयों का दिलकश स्वाद लेने खिंची चली आईं। टीम के सदस्यों की मानें तो इतनी टेस्टी और डिलिशियस सेवईंयों को वो पहली बार चख रहे हैं साथ ही मोदी जी और योगी जी वाली सेवइयों को खाने को तो उन्होंने कभी सोचा ही न था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.