गोरखपुर लोकसभा के उप चुनाव में पहले एक घंटे के दौरान मतदान शांतिपूर्ण रहा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाक का सवाल बने गोरखपुर लोकसभा के उप चुनाव में पहले एक घंटे के दौरान मतदान शांतिपूर्ण रहा है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मतदान किया। मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश तथा देश की जनता सौदेबाजों को नकार चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ क्षेत्र स्थित कन्‍या प्राथमिक पाठशाला बूथ संख्‍या 250 में अपना पहला वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि प्रदेश की जनता सौदेबाजी के गठबंधन को नकार चुकी है । जनता सुशासन व विकास पर वोट कर बीजेपी को प्रचंड मतों से विजय दिला रही है।प्रदेश की जनता सौदेबाजी को नकार चुकी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि विकास और सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में रहना बेहद जरूरी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने भी अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद प्रवीण ने कहा कि सरकार के सारा जोर लगा देने के बाद भी हम यहां से चुनाव जीत रहे हैं।

भाजपा ने गोरखपुर से उपेन्द्र दत्त शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने प्रवीण निषाद तथा कांग्रेस ने डॉक्टर सुरहिता करीम को मैदान में उतारा है। इस सीट भाजपा, सपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना है। बसपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। बसपा यहां पर सपा के प्रत्याशी को समर्थन दे रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.