शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। अब खबर सामने आ रही है कि जॉन अब्राहम इस फिल्म में फ्रीलांस अंडरकवर टेररिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख खान इन दिनों मुंबई के यशराज स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सूत्रों को मुताबिक, फिल्म में जॉन एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसे के लिए किसी के लिए कुछ भी काम कर सकता है। उसकी कोई राष्ट्रीयता नहीं है, वह क्रूर है क्योंकि उसका एकमात्र धर्म पैसा है। वह एक फ्रीलांस अंडरकवर टेररिस्ट की तरह है। ‘पठान’ में वह रूसी माफिया के लिए काम करता है, जो भारत में एक गुप्त बंदूक रैकेट चला रहा है। रैकेट का भंडाफोड़ करने के मिशन पर निकले शाहरुख और दीपिका से इस दौरान जॉन का आमना-सामना होता है। सख्त और नीरस आतंकवादियों के विपरित जॉन व्हवहार से काफी कूल है, क्योंकि वह भेष बदलकर अपने काम को अंजाम देता है। वह पठान में दुबले-पतले लुक में नजर आएंगे। फिल्म में जॉन और शाहरुख के बीच कई सारे खतरनाक एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। जॉन ने इस किरदार के लिए अपनी मसल्स को भी कम किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख और दीपिका दोनों एक स्पेशल एजेंट बने हैं। ‘पठान’ 2022 में ईद के आस-पास रिलीज की जाएगी।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे जॉन अब्राहम
