जम्मू कश्मीर के बस अड्डे पर ग्रेनेड से हमला, 18 घायल

न्यूज़ डेस्क–जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां काम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुलवामा हमले के बाद आज जम्मू के बस अड्डे पर जोरदार धमाका हो गया ;जिसमें 18 लोग जख्मी हो गए हैं।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक ग्रेनेड ब्लास्ट है और इसमें 18 लोग जख्मी हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने बस अड्डे को घेर लिया है। घायलों को जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद जम्मू में अलर्ट जारी था। जम्मू के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी थी ;लेकिन इसके बावजूद बस अड्डे पर ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया।

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। डीजी सीआईएसएफ ने जानकारी दी है कि सभी यूनिट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजी के मुताबिक वो मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस हमले को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.