कानपुर: भीषण सड़क हादसे में IPS के माता-पिता सहित 5 की मौत

कानपुर–उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां घाटमपुर के पास कानपुर-सागर हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अरविंद आनंद के पिता, मां, बहन, साले और ड्राइवर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कानपुर से हमीरपुर की तरफ जा रही एक कार ने वीरपुर गांव के पास पहले से खड़े एक ट्रक के पीछे अपनी कार रोक ली। इस बीच पीछे आए दूसरे ट्रक ने अंधेरे में कार को पीछे से टक्कर मार दी। दो ट्रकों के बीच फंसी कार जोरदार टक्कर में पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक अंदर ड्राइवर समेत मौजूद पांच लोग मौत हो चुकी थी। मृतकों में आईपीएस अरविंद के माता-पिता भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तैनात अरविंद आनंद 2015 बैच के आईपीएस हैं।हादसे से हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर एसपी पश्चिम संजीव सुमन और घाटमपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों बाहर निकाला। क्षतिग्रस्त कार व ट्रक को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु कराई।

आईपीएस अरविंद आनंद का परिवार छतरपुर (मध्य प्रदेश) में रहता है। आईपीएस के पिता दिनेश रजक (53), मां रजनी (51), बहन अंकिता (24), साला देवेंद्र (22) और ड्राइवर आई-10 कार से रिश्तेदार के घर रायबरेली गए थे। बता दें कि पुलिस ने हादसे की सूचना आईपीएस अरविंद आनंद को दे दी है। एसपी के मुताबिक आज अरविंद आनंद शहर पहुंचेंगे। शवों का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.