टूट गई थी 570 हड्डियां फिर भी हंसाते थे लोगों को

इंटरनेशनल डेस्क- क्या कोई व्यक्ति शरीर की 570 हड्डियां टूट जाने के बाद भी किसी को हसा सकता है तो इसका जवाब है हां, क्योंकि ये कहानी फिल्मी नही बल्कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले स्वीन्टीन केनिहाल ने ऐसा हकीकत में कर दिखाया है। जानकारी के मुताबिक वे लोगों को हंसाने के कॉमेडी करते थे।टूट गई थीं 570 हड्डियां, फिर भी लोगों को हंसाता था ये व्यक्ति

43 साल की उम्र में संभवत: अस्थमा की वजह से उनकी मौत हो गई है। लेकिन उनकी जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प कहानियां हैं। डिसैबिलिटी अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले, एन्टरटेनर और राजनेता के तौर पर केनिहान ने पहचान बनाई थी। वे ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड में रहते थे। बचपन से ही वे कमजोर हड्डियों से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे।

टूट गई थीं 570 हड्डियां, फिर भी लोगों को हंसाता था ये व्यक्ति

जिंदगी भर में उनकी 570 हड्डियां टूट गई थी। परिवारवालों ने उन्हें बेहद बहादुर बताया है। मेडिकल कारणों से उनकी हाइट कम थी। टीवी चैनल पर अपनी जिंदगी से जुड़ा शो उन्होंने पेश किया जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। हाल ही में केनिहान ने एक फेस्टिवल में कॉमेडी शो किया था और अपनी ऑटोबायोग्राफी भी प्रकाशित की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.