ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाक को दे रहा था खुफिया जानकारी

नागपुर। नागपुर से एक कथित आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. निशांत अग्रवाल नाम का यह शख्स ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था. आरोप है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए उसने ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका को पहुंचा रहा था.

फिलहाल गिरफ्तार किए गए इस शख्‍स से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्‍या-क्‍या सूचनाएं लीक की हैं.बताया जा रहा है कि उसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पकड़ा गया है. खास बात यह है कि उसे 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात से ही एक टीम इस शख्स को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई थी, सोमवार को आखिरकार इसे पकड़ लिया गया.बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.