बुखार से 24 घंटों में छह की मौत,पिछले 16 दिनों में हुयी 31 मौतें

यूपी के सीतापुर में गोंदलामऊ विकास खंड क्षेत्र में बीते 24 घंटों में बुखार से छह और लोगों की मौत हो गयी हैं। बुखार से मरने वाले सभी लोगों को सीएचसी में इलाज चल रहा था। गोंदलामऊ क्षेत्र में बुखार से मरने वाले की संख्या अब 31 पहुँच गयी हैं लेकिन इस विकासखंड के एक दर्जन गांवों के तकरीबन एक सैकड़ा लोग बीमार हैं। वहीँ स्वास्थ्य महकमा इन मौतों को बुखार से होना न बता कर बल्कि अन्य बीमारी से बता रहे हैं।  गोंदलामऊ विकास खंड में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस इलाके के तकरीबन एक दर्जन से अधिक गांव बुखार की चपेट में हैं और इन गांवों के लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोग बुखार की चपेट में आकर बीमारी का दंश झेल रहे हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर बुखार ने 6 लोगों को अपने आगोश में लेकर मौत की नींद सुला चुका हैं। वहीँ स्वास्थ्य महकमा इन मौतों को बुखार से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से मौत होने का राग अलाप रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि गांव में दूषित पानी के चलते यह संक्रामक बीमारियां फ़ैल रही हैं और हमारी टीमें गांव में लगातार लोगों को दवाइयां बांटने का काम कर रही हैं। लगातार हो रही मौतें से ग्रामीणों में स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ काफी आक्रोश हैं और ग्रामीणों का आरोप हैं कि स्वास्थ्य महकमा सिर्फ लाल-पीली दवाइयां बांटकर केवल रस्म अदायगी कर रहा हैं। गांव वालों का कहना हैं कि अगर जल्द ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए तो मौतों का यह सिलसिला लगातार बढ़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.