एक्सक्लूसिव ऑडियो : मिर्जापुर में भर्ती हमराह से हुयी ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज डॉटकॉम’ की खास बातचीत

0
84

डीजी ने मामले को गंभीरता से लिया

संजय पुरबिया

लखनऊ। मिर्जापुर के श्रेयांस हॅास्पिटल में भर्तीच हमराह की हालत में सुधार है। 28 जून की रात घर में उसकी तबीयत खराब हो गयी थी,जिसे घरवालों ने श्रेयांस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उसे पैरालिसिस अटैक के साथ ही बे्रन हैमरेज हो गया है। मिर्जापुर के कमांडेंट बी.के.सिंह के साथ हमराह रामजी यादव लगभग दो वर्ष से तैनात है। सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि एक-दो बजे तक ड्यूटी कराने की वजह से हमराह मानसिक रुप से परेशान चल रहा था।

कितने बजे तक कमांडेंट डयूटी कराते हैं ?  आखिर अचानक तबीयत क्यों खराब हुयी ? इन मुद्दों पर ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज डॉटकॉम’ ने हॉस्पिटल में भर्ती हमराह रामजी यादव से आज खास बातचीत की। पेश है बातचीत का ऑडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here