अमेठी । अमेठी और रायबरेली में वोटों की गिनती ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी। यहां देखते रहिए, इन सीटों पर गिनती का पल-पल का अपडेट।
लाइव अपडेट
राहुल गांधी आगे
रायबरेली में राहुल गांधी 2126 वोटो से आगे।
अमेठी से केएल शर्मा आगे
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा आगे हो गए हैं। वह करीब पांच हजार सीटों से आगे चल रहे हैं।
गौरीगंज में भाजपा को बढ़त
गौरीगंज विधानसभा में पहले राउंड में 495 मतों से केंद्रीय मंत्री स्मृति ने बनाई बढ़त
पहले राउंड में स्मृति आगे
जगदीशपुर विधानसभा चुनाव के पहले राउंड की गिनती में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बढ़त
शुरूआती रुझान में रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं।
वोटों की गिनती शुरू
रायबरेली और अमेठी में वोटों की गिनती हुई शुरू। पहला रुझान बस कुछ ही देर में।
प्रशासन ने की सख्ती
मतगणना स्थल के आस पास बाहरी लोगों के टहलने पर भी लगाई गई है रोक।
अमेठी में मतगणना एजेंटों को प्रवेश दिया जा रहा है। उनकी गहन जांच की जा रही है।
दो जिलों में होगी अमेठी की मतगणना
अमेठी लोकसभा क्षेत्र की मतगणना दो जिलों में होगी। तिलोई विधानसभा के 387 बूथों पर 196418 वोट पड़े थे जिनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी। इसी तरह जगदीशपुर विधानसभा के 338 बूथों पर 204027 वोट पड़े थे जिनकी गिनती 25 राउंड में 14 टेबल पर होगी। गौरीगंज विधानसभा के 389 बूथों पर 196410 वोट पड़े थे जिनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी। अमेठी विधानसभा के 378 बूथों पर 180931 वोट पड़े थे जिनकी गिनती 28 राउंड में होगी। सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती रायबरेली में होगी। सलोन विधानसभा के 369 बूथों पर 198285 वोट पड़े थे जिनकी गिनती 27 राउंड में होगी।
अलग-अलग कक्षों में होगी मतों की गिनती
जवाहर नवोदय विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र वार मतों की गिनती के अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए है। ईटीपीबीएस की स्कैनिंग 8 टेबलों पर होगी तो पोस्टल बैलेट की गणना 12 टेबलों पर होगी। प्रत्येक कक्ष में ईवीएम की गिनती के लिए 14-14 व एक-एक टेबल एआरओ की रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर मतगणना के लिए एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक प्रथम, एक मतगणना सहायक द्वितीय तथा एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। मतगणना कार्य को पूरा करने के लिए 364 गणना कार्मिक (ईवीएम निकालने व उसे सील करने समेत अन्य कार्यों में लगे हैं करीब सवा सौ कर्मी) लगाए गए हैं।