नई दिल्ली। अदा शर्मा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हो चुकी हैं। पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अपने नए मकान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत का वो फ्लैट रेंट पर लिया है, जहां उनकी डेड बॉडी मिली थी। अंधविश्वास के कारण एक्टर का घर लंबे वक्त से खाली पड़ा था। ऐसे में अदा शर्मा का सुशांत के घर में बसना लोगों का ध्यान खींच रहा है।
खास है टेरेस गार्डन
अदा शर्मा ने घर के टॉप फ्लोर पर म्यूजिक रूम बनाया है। यहीं पर उन्होंने एक कमरे को डांस स्टूडियो भी बना दिया है। इसके साथ ही अदा शर्मा ने टेरेस गार्डन भी बनाया है। जहां उन्होंने अपने पुराने घर से लाए सारे पेड़-पौधे लगाए है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पक्षियों को दाना- पानी देने के लिए भी जगह बनाई है।
अदा को आती है पॉजिटिव वाइब्स
सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा एरिया के मॉन्ट ब्लांक अपार्टमेंट्स के छठवें फ्लोर पर रहते थे। एक्टर ने रेंट पर ड्यूपलेक्स लिया था, जिसका मंथली चार्ज लाखों में था। सुशांत सिंह राजपूत के बाद इस फ्लैट को अदा शर्मा ने 5 पांच सालों के लिए रेंट पर लिया। घर को लेकर अदा शर्मा ने कहा कि यहां उन्हें पॉजिटिव वाइब्स आती हैं और यही कारण है कि फ्लैट लेते वक्त उन्होंने दूसरों की बजाय अपने दिल की सुनी।