रामनगर। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा की सरकार में लोगों को रोजगार दिया जाता है। देश का विकास किया जा रहा है। वोट बैंक की राजनीति नहीं हो रही है जबकि सपा सरकार में कट्टा बनाने की फैक्ट्री चलती थीं। गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जे किए जाते थे। सपा के गुंडे थाना तहसील और ब्लॉकों को चलाते थे। इनके खिलाफ कोई शिकायत लेकर जाता था तो उल्टे उसी पर ही कार्रवाई होती थी। डिप्टी सीएम मंगलवार को रामनगर विधानसभा क्षेत्र में महादेवा ऑडिटोरियम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस धर्म के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को देवता मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं। मुख्तार अंसारी जैसे माफिया की मौत पर सपा के नेता फतिया पढ़ने जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों को मजबूत करिए तो वह दिन भी दूर नहीं जब राहुल गांधी, अखिलेश यादव और ओवैसी भी रामजी की जय जयकार करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे स्थान पर होगी। पूरे संबोधन के दौरान उनके निशाने पर सपा व कांग्रेस गठबंधन रहा। उन्होंने कहा कि यह सपा, बसपा व कांग्रेस वाले हार का चौका लगा चुके हैं। पांचवीं हार के द्वार पर खड़े हैं। मोदी जी ने कहा था जो मैंने कहा वह किया है।
मोदी जी ने कहा है कि जितना वोट 2022 में मिला था 390 वोट हर बूथ पर ज्यादा लाना है। कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी प्रशिक्षित होकर आते थे। हमले करते थे। सेना के जवानों का सर काट कर ले जाते थे लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी आए हैं तब से सर्जिकल स्ट्राइक होती है। इस मौके पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी और जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या आदि मौजूद रहे।