मुख्यमंत्री जी, बलिया की तहसीलदार जारी कर रहीं फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
कर्मचारी है करोड़पति, नौकरी दिलाने के लिये बनवा लिया फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
बलिया विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनाने के लिये जारी किया गया फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
कृषि विभाग,आजमगढ़ में तैनात कर्मचारी के परिजनों का भी बना फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
शेखर यादव
लखनऊ। पूर्वांचल की सरजमीं बलिया में सरकारी विभाग में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार को नौकरी दिलाने के नाम पर ‘फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र’ बनवा रहे हैं। इस पूरे खेल को अंजाम बलिया की तहसीलदार कीर्ति चौधरी दे रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि नवनीत शेखर सिंंह पुत्र हिमांशु शेखर सिंह,निवासी ग्राम फिरोजपुर, तहसील सदर बलिया,मुरादाबाद में सीनियर फैकेल्टी पंचायत राज्य विभाग में तैनात हैं। जिनका वार्षिक आय 84,0000 रुपये सहित परिवार की वार्षिक आय सालाना15 लाख रुपये है, उसे गरीबों की श्रेणी में रखकर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किया गया है। ये तो एक बानगी है। इसी तरह, विनीत शेखर सिंह जो कृषि विभाग,आजमगढ़ में तैनात हैं। इन्होंने भी अपने परिवार के नाम से फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाया है।
बताया जाता है कि बलिया से बनाये गये ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की जांच करायी जाये तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा होगा। द संडे व्यूज़ के पास जो दस्तावेज हैं,उसके मुताबिक विनीत सिंह ने एक नहीं कई फर्जी प्रमाण पत्र बनवाये हैं। इसका खुलासा शीघ्र करेंगे। बतायेंगे कि किस तरह करोड़ों की संपत्ति रखने वाले रसूखदार गरीबों के रोजगार को हड़प रहे हैं।
. देखते रहिये राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र द संडे व्यूज़,इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़डॉटकॉम