12 फरवरी को एनडीए में शामिल हो जाएंगे जयंत चौधरी-ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को जयंत चौधरी एनडीए के साथ आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुछ नेता सटकर तो कुछ हटकर एनडीए को जिताने का प्रयास कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि सपा में दो फाड़ हो चुके हैं। इसका एक हिस्सा हमारे साथ आ जाएगा। इसके कई नेता भी हमारे साथ जल्द ही आ जाएंगे। जयंत चौधरी भी आने वाले हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सपा को रसातल में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रसाद को भेजा गया है
राजभर ने कहा कि सपा को रसातल में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा गया है। स्वामी प्रसाद जानबूझकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्वामी के इस तरह के बयान के लिए भी अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं। राजभर ने बुधवार को विधानसभा में बयान दिया था कि सपा 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी।