अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाएगी सरकार-मुख्यमंत्री

0
235

सर्वश्रेष्ठ थीसिस पर एक लाख एक हजार का पुरस्कार 

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर अटल गीत गंगा कार्यक्रम में उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे। उनके पास सम व विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी।

सरकार 2024 में उनके जन्म शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाएगी। केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि 2024 में राम मंदिर बन जाएगा और यही वर्ष अटल की जन्मतिथि का शताब्दी वर्ष होगा। जिन मूल्यों व आदर्शों के लिए अटलजी ने जीवन जिया था, उसका मूर्त रूप प्रभु राम के भव्य मंदिर का शुभारंभ 22 जनवरी को होगा।

25 दिसंबर 1924 को अटलजी का जन्म हुआ था और 2024 में पूरे वर्ष अनेक कार्यक्रम होंगे। विकास खंड, ग्राम पंचायत, जनपद, कमिश्नरी, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, विधानसभा, राज्य स्तर पर बड़े-बड़े आयोजन किए जाएंगे। छात्रवृत्ति जारी की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वाजपेयी पर शोध करने का आह्वान किया तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पं. अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार की घोषणा भी कर दी। सर्वश्रेष्ठ थीसिस को एक लाख एक हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार व तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here