नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्तों को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। बीते दिनों उनके बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। ऐसी खबर आई कि ऐश्वर्या ने ‘जलसा’ छोड़ दिया है और अभिषेक से भी अलग रह रही हैं। इन खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जो इस तरह की बातों पर पूर्णविराम लगाने के लिए काफी नजर आ रहा है।
बीते दिनों ऐसी खबर आई कि ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन का घर ‘जलसा’ छोड़ दिया है। वह अपनी बेटी आराध्या और मां वृंदा के साथ मायके में रह रही हैं। उनकी अपनी सास जया बच्चन के साथ नहीं बनती और परिवार में कलह है। अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की खबरें भी सामने आईं। इस तरह की खबरों के बीच अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी सास वृंदा का हाथ पकड़े और उनकी केयर करते नजर आ रहे हैं।