संसद भवन में बवाल- लखनऊ का रहने वाला है सागर

0
156

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में आज उस वक्त सनसनी की माहौल बन गया, जब कुछ लोगों ने संसद भवन की नई इमारत के परिसर और सदन में अराजक गतिविधियों को अंजाम दे डाला।लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में हाे रही सांसदों की चर्चा के दौरान एक युवक हाथ में कलर स्मोक बम लेकर दर्शक दीर्घा से सदन में सांसदों की बैठने की जगह पर कूद गया।

सागर की मां ने दावा किया है कि सागर घर में यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली में किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है। बताया गया कि सागर बैटरी रिक्शा चलाता है और उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं।

दे डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here