अब ‘नए कनेक्शन’ पर तत्काल लगेगा मीटर, वितरण खंड को दी गई जिम्मेदारी

0
310

वाराणसी। बिजली के नए कनेक्शनों पर अब तत्काल मीटर लगेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को अब बिजली विभाग के उपकेंद्र, खंड कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पूर्वांचल-डिस्काम प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस सेवा को बहाल करने का आदेश वितरण खंड को दिया है।

अब तक यूपी के सभी डिस्काम में नए कनेक्शन पर मीटर लगाने की जिम्मेदारी वितरण खंड को है, लेकिन पूर्वांचल-डिस्काम के अधीन जनपदों में ऐसी व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण मीटर लगाने में देरी हो रही थी।

मीटर विभाग की ओर से मीटर लगाने में देरी से उपभोक्ता परेशान होते थे। विभाग की दहलीज पर बार-बार आने को विवश हो रहे थे। उधर, मीटर लगने में देरी के कारण बिजली खपत की जानकारी नहीं हो पाती थी जिससे विभाग का नुकसान हो रहा था।उधर, मीटर विभाग में अभियंताओं की कमी भी मीटर लगाने में देरी की एक प्रमुख वजह थी। यह भी शिकायत थी कि वितरण खंड से समय से इंडेंट नहीं मिल रहा है। हाल के दिनों में इंस्ट्रूमेंट डिफेक्टिव, रीडिंग डिफेक्टिव, सीलिंग डिफेक्टिव व नो रीडिंग के केस बढ़ गए थे।

उन्हें करने में जेएमटी से लेकर अन्य अभियंताओं व कर्मचारियों के पसीने छूट रहे थे। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल-डिस्काम प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यूपीपीसीएल के पुराने आदेश को प्रभावी करने के साथ ही इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया है।

इस व्यवस्था के प्रभावी होने पर अब जैसे ही वितरण खंड का जेई नया कनेक्शन देने जाएगा, साथ में मीटर लेकर भी लगा देगा। यह दोनों जिम्मेदारियां एक अनुभाग के होने के से निश्चित ही काम में तेजी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here