‘ईडी की हेराल्ड घोटाले पर बरसे केशव मौर्य: अभी तो झांकी,पिक्चर अभी बाकी है…

0
231

शाहजहांपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े हेराल्ड घोटाले में की गई ईडी की कार्रवाई अभी झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब दिल्ली से चला एक रुपया आम आदमी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे ही बचता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाते खुलवाकर हर जरूरतमंद के खाते में सीधे रुपये भेजने का काम किया है।

केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को खुदागंज के उखरी गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में लोगों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से करीब एक घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने सभा में लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने गरीब, महिलाओं, किसानों के हित में लगातार काम किया है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का उल्लेख कर 2024 में फिर से भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

राम मंदिर और धारा 370 हटाने का भी जिक्र कर लोगों के सामने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के दस लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। उनके साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here