शाहजहांपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े हेराल्ड घोटाले में की गई ईडी की कार्रवाई अभी झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब दिल्ली से चला एक रुपया आम आदमी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे ही बचता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाते खुलवाकर हर जरूरतमंद के खाते में सीधे रुपये भेजने का काम किया है।