सजना है मुझे सजना के लिये…
ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति की दरियादिली की वजह से आज जेल में सजा काट रहीं महिला बंदियों ने अपने-अपने पति के साथ विधिवत रुप से करवा चौथ मनाया। इस दौरान जेल के समस्त अधिकारी वहां मौजूद थे और कहीं से भी बंदियों को अहसास नहीं हुआ कि वे जेल में हैं। इस दौरान खुशी के मारे महिला बंदियों और उनके पति के आंसू भी देखे गये।
बता दें कि मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने देश के सभी जेलों में पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि जेल में सजा काट रही महिला बंदियों को करवा चौथ के दिन सारी व्यवस्था करायी जाये ताकि वे अपने-अपने पति के साथ करवा चौथ का त्यौहार मना सकें। उन्हें इस बात का अहसास ना हो कि वे जेल के अंदर हैं। यही वजह है कि आज करवा चौथ बंदियों ने मनाया।