शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज अखिलेश यादव पर भी चढ़ा

0
236

नई दिल्ली।   शाह रुख खान  की फिल्म ‘जवान’  7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। रोज जवान का हर शो हाउस फुल हो रहा है। दर्शकों के बीच जवान का जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को खूब तारीफ हो रही है। वहीं अब यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नेता अखिलेश यादव ने भी शाह रुख खान की जवान की तारीफ की है।

अखिलेश यादव ट्वीट कर लिखा,  मनोरंजन के साथ जिम्मेदारी भरा संदेश देती फिल्म ‘जवान’, सही मायनों में है देश की जनता में जागरूकता लाने का एक आह्वान।  सिनेमा समय-समय पर किस तरह अपना सामाजिक दायित्व निभा कर अपनी उपयोगिता सिद्ध करके, देश को आगे ले जा सकता है, ‘जवान’ उसका एक उदाहरण है और दर्शकों के बीच इसकी दिन-प्रति-दिन बढ़ती और सारे रिकार्ड ब्रेक करती हुई लोकप्रियता दर्शा रही है कि देश की सोच कितनी प्रगतिशील है और सकारात्मक भी। फिल्म के सभी कलाकारों, लेखक-निर्देशक, निर्माता और फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों को दिली मुबारकबाद के साथ शुभकामनाएं… ऐसी सार्थक फिल्में बनाते रहें।  जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।

फिल्म में शाह रुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, लहर खान और रिद्धि डोगरा नजर आ रहे हैं। जवान की कहानी शाह रुख खान की है। वो जो देश के लिए लड़ता है और आम आदमी के लिए जी-जान लगाता है। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here