27 अगस्त को बेबी का एक्सीडेंट हो गया,एसीसी नरदेव त्यागी ने नीरू शर्मा को लगाया डयूटी पर
एसीसी ने मंडल,कमांडेंट या थाना प्रभारी को एक्सीडेंट की बात बताना मुनाबिस नहीं समझा
संवाददाता
अमरोहा। अमरोहा देहात के ‘प्रथमा बैंक’ बबुगड़ में कल अपरान्ह ड्यूटी करने जा रही महिला होमगार्ड कंपनी नंबर 3 में तैनात बेबी का एक्सीडेंट हो गया। बेबी की ड्यूटी अमरोहा देहात थाना के ‘प्रथमा बैंक’ बबुगड़ में में लगी थी लेकिन इस बात की जानकारी ड्यूटी इंचार्ज एसीसी नरदेव त्यागी ने ना ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और ना ही अमरोहा देहात थाना के प्रभारी को। मजे की बात तो यह है कि नरदेव त्यागी ने बेबी की जगह कल गुपचुप तरीके से दूसरी महिला होमगार्ड नीरु शर्मा को ‘प्रथमा बैंक’ बंबुगा में लगा दिया। नीरु शर्मा की ड्यूटी विकास भवन में पहले से लगी थी। बैंक के कैमरे में साढ़े तीन बजे तक देखा जा सकता है कि बेबी की जगह नीरू शर्मा ने डयूटी किया है औै विकास भवन में कोई ड्यूटी पर नहीं था। मतलब साफ है कि ड्यूटी रजिस्टर में डयूटी पर बेबी है और डयूटी नीरु शर्मा कर रही हैं। वाह रे ड्यूटी इंचार्ज,फ्राड करना कोई तुमसे सीखे।
बताया जा रहा है कि 27 अगस्त को कंपनी नंबर तीन में तैनात महिला होमगार्ड बेबी ड्यूटी के लिये अमरोहा देहात थाना ‘प्रथमा बैंक’ बबुगड़ जा रही थी,उसी दरम्यान दो बजे उसका एक्सीडेंट हो गया। इस बात की जानकारी सिर्फ ड्यूटी इंचार्ज नरदेव त्यागी को थी। उसने अपने मंडल या कमांडेंट को बताना मुनासिब नहीं समझा और पूरा मामला खुद संभाल लिया। बेबी को घर भेज दिया और उसकी जगह पर नीरू शर्मा को अमरोहा थाने में ड्यूटी पर लगा दिया।