ओछी राजनीति कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य
बलिया।सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए कथित बयान पर बलिया जिले के प्रभारी और सूबे के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति हिंदू होकर भी अपने धर्म पर सवाल उठा रहा है उसे समाज में रहने का अधिकार नहीं है। हालांकि हिंदू धर्म की यही खासियत है कि ऐसे लोगों को भी समाज में रहने देता है।
कहा कि पहले भी उन्होंने गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी की थी। यह उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। मंत्री ने कहा कि सपा नेता खुद नहीं जानते है कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ब्राह्मणवाद पर टिप्पणी करने से पहले शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए। विवादित बयानबाजी कर स्वामी प्रसाद मौर्य ओछी राजनीति कर रहे हैं।