क्या स्पेशल टीम से बच पायेगी ज्योति मौर्या ? मजलूमों और माफियाओं से कमाई कर करोड़पति बनने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या से हिसाब लेगी स्पेशल टीम अब स्पेशल टीम के तेज तर्रार अफसर पूछेंगे-33 करोड़ कहां से आया मैडम…
संजय पुरबिया
लखनऊ।पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या पर अवैध रूप से करोड़ों रुपये के लेनदेन के आरोप की जांच तेजी से शुरू हो गई है। ज्योति मौर्या को बयान देने के लिए प्रयागराज बुलाया गया है। महिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तथा वीडियोग्राफी के बीच उनका बयान दर्ज कराने की तैयारी है। उनके पति को भी उसी दिन बुलाने के लिए नोटिस भेजा गया है।
कमेटी ने आलोक और ज्योति को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए प्रयागराज बुलाया है। कमेटी ने नोटिस में कहा कि बयान दर्ज कराने के साथ वे आरोपों तथा दावों का साक्ष्य भी प्रस्तुत करें। अपर आयुक्त प्रशासन का कहना है कि दोनों को एक ही दिन बुलाया गया है।आलोक से आरोपों को लेकर साक्ष्य प्रस्तुत करने को तथा ज्योति को अपना पक्ष रखने को कहा गया है। दोनों का बयान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दर्ज होगा। यही नहीं आलोक की जुड़वा बेटियों का हाल जानने कमेटी जाएगी। दोनों से माता-पिता के व्यवहार के बारे में जानकारी ली जाएगी।