सुलतानपुर के जेलर वीरेंद्र वर्मा सस्पेंड, मुख्तार अंसारी को दी थी विशेष सुविधाएं

0
239

सुलतानपुर। बांदा जेल में बंद माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी को सुव‍िधायें उपलब्‍ध कराने के मामले में सुलतानपुर जेल के जेलर वीरेंद्र वर्मा को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है। वीरेंद्र वर्मा का तीन महीने पहले बांदा से सुलतानपुर जेल में तबादला हुआ था। मुख्‍तार से करीबी के बाद इस मामले की जांच डीआइजी जेल को सौंपी गई थी। ज‍िसकी जांच र‍िपोर्ट में वीरेंद्र वर्मा पर लगे आरोप सही पाये गए।

बता दें क‍ि पंजाब के रूपनगर जेल से बांदा स्थानांतरित हुआ माफिया मुख्तार पूर्व में भी यहां निरुद्ध रह चुका है। मुख्तार अंसारी ने तब 30 मार्च वर्ष 2017 से 21 जनवरी वर्ष 2019 तक बांदा जेल में समय काटा था। तब भी जेल में उसका पता बैरक नंबर 15 ही था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here