वर्दी की आड़ में एक पीपीएस जो महिलाओं को बनाता है अपना शिकार,कर देता है परिवार तबाह…
संजय पुरबिया
लखनऊ। वर्दी जिसकी लोग ‘इज्जत’ करते हैं और वर्दी की आड़ में जब अधिकारी महिलाओं के अस्मत से खिलवाड़ केे तो खाकी के प्रति लोगों का आक्रोश भी देखने को मिलता है। वर्दी के दंभ में डूबे अधिकारियों पर नौकरशाहों की मेहरबानी कुछ समझ में नहीं आती लेकिन ‘द संडे व्यूज़’ खुलासा करेगा कि एक वर्दीधारी पीपीएस किस तरह से एक नहीं कई महिलाओं के अस्मत के साथ खिलवाड़ करता रहा। ऐसा लगता है मानों,उसकी नजर में महिलाएं सिर्फ ‘भोग की वस्तु’ है…। शादी किया और एक हफ्ते बाद मन भर गया,तलाके देने के लिये तैयार…।
‘तलाक’ शब्द किसी भी संभ्रांत महिलाओं के लिये ‘भूचाल’ से कमतर नहीं है…। लेकिन पीपीएस साहेब तो मानों इसके आदि हैं,तभी तो एक को तलाक और दूसरे शिकार पर नजर…। इतना ही नहीं,उस अधिकारी ने एक हंसते-खेलते परिवार में घुसा और आज वहां भी तबाही का मंजर पैदा कर गया। वर्दीधारी पीपीएस ने उस परिवार की महिला अधिकारी को अपने चंगुल में तो फंसाया ही साथ ही साथ उसके पति की हत्या की साजिश भी रच डाली…। जी हां, सनसनीखेल खुलासा कर आप लोगों को बतायेंगे कि वो हवशी,वर्दी की आड़ में शर्मनाक कृत्य करने वाला वो अधिकारी कहां तैनात है और उसके घटिया कृत्य को जानने के बाद भी नौकरशाह उसे क्यों बचाते चले आ रहे हैं…। पढऩा ना भूलियेगा राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र द संडे व्यूज़…।