विजय कुमार का 7 माह का कार्यकाल शेष
स्थायी डीजीपी बनने का अवसर –
1- आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार के बाद विजय कुमार का नाम तीसरे नंबर पर होगा
2 – डीजी कोआपरेटिव सेल के पद पर तैनात आनन्द कुमार वरिष्ठता क्रम में विजय कुमार से आगे हैं
ब्यूरो
लखनऊ। यूपी पुलिस को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार के रूप में अपना नया मुखिया मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। उनके पास डीजी विजिलेंस का भी प्रभार है। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने विजय कुमार को अगले स्थायी डीजीपी की नियुक्ति तक पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष) का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में यह लगातार तीसरे कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति है। विजय कुमार एसएसपी पीलीभीत, बांदा, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर व लखनऊ के अलावा डीआईजी रेंज इलाहाबाद, मेरठ व आजमगढ़ के पद पर भी तैनात रहे हैं। आईजी जोन आगरा, कानपुर व गोरखपुर के तौर पर भी उन्हें फील्ड का अच्छा अनुभव है। वह एडीजी सुरक्षा, यातायात व पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वरिष्ठता क्रम को देखें तो 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल व 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार के बाद विजय कुमार का नाम तीसरे नंबर पर होगा। इस दृष्टि से उनके पास स्थायी डीजीपी बनने का अवसर भी है। डीजी कोआपरेटिव सेल के पद पर तैनात आनन्द कुमार वरिष्ठता क्रम में विजय कुमार से आगे हैं और शीर्ष पर मुकुल गोयल हैं। राज्य सरकार ने मुकुल गोयल को 11 मई, 2022 को डीजीपी के पद से हटा दिया था। गोयल वर्तमान में डीजी सिविल डिफेंस के पद पर तैनात हैं।