अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में साधु सामने आए। संतों ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पॉक्सो ऐक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि इसमें बदलाव होना चाहिए। 5 जून को अयोध्या में लाखों साधु संतों को आमंत्रित किया।
अयोध्या के वैदेही भवन में सोमवार को साधु-संतों ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में एकजुट होकर सामने आए। अयोध्या में 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली को लेकर संतों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पॉक्सो ऐक्ट के अंतर्गत उपधाराओं से ऐक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है। पॉक्सो एक्ट में बदलाव होना चाहिए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने जन चेतना के लिए बड़े संत समागम किए जाने का ऐलान किया।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के गौरी दास ने कहा कि 5 तारीख को विचार-विमर्श होगा। सरकार से हम लोग मांग करेंगे कि ऐसी धाराओं पर पुनः विचार करके संशोधन करे। हम लोग इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ऐसा किसी द्वारा हमारे ऊपर, आपके ऊपर किसी के ऊपर आरोप लगाकर जीवन नष्ट नहीं होना चाहिए, यह अच्छी बात नहीं है। जांच के बाद ही उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।