बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आए अयोध्या के साधु

0
276

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में साधु सामने आए। संतों ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पॉक्सो ऐक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि इसमें बदलाव होना चाहिए। 5 जून को अयोध्या में लाखों साधु संतों को आमंत्रित किया।


अयोध्या के वैदेही भवन में सोमवार को साधु-संतों ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में एकजुट होकर सामने आए। अयोध्या में 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली को लेकर संतों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पॉक्सो ऐक्ट के अंतर्गत उपधाराओं से ऐक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है। पॉक्सो एक्ट में बदलाव होना चाहिए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने जन चेतना के लिए बड़े संत समागम किए जाने का ऐलान किया।

संतों का कहना है कि हम सभी पॉस्को का समर्थन कर रहे हैं। हम यह भी कह रहे हैं कि और भी कठिन धाराएं हों, लेकिन हम उसकी कुछ उपधाराओं को सुधारने की और समीक्षा की बात कह रहे हैं। पॉक्सो में कई ऐसे उपबंध हैं, जो यह तय करते हैं कि किस स्तर का अपराध है। किस स्तर किस तरह की यौन उत्पीड़न की स्थितियां हैं। यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए शासन को कठोर से कठोर कानून भी बना लेना चाहिए, लेकिन उसको जो अभासीय परिस्थितियां हैं, जो नहीं प्रमाणित होने वाली हैं। आरोप के आधार पर एक व्यक्ति को जेल में बंद कर दिया जाए तो कैसे प्रमाणित होगा। इसमें संशोधन हो।

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के गौरी दास ने कहा कि 5 तारीख को विचार-विमर्श होगा। सरकार से हम लोग मांग करेंगे कि ऐसी धाराओं पर पुनः विचार करके संशोधन करे। हम लोग इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ऐसा किसी द्वारा हमारे ऊपर, आपके ऊपर किसी के ऊपर आरोप लगाकर जीवन नष्ट नहीं होना चाहिए, यह अच्छी बात नहीं है। जांच के बाद ही उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here