आजम खां का घमंड टूटा: शफीक अहमद अंसारी
छानबे में अपना दल प्रत्याशी रिंकी फिर आगे हुईं
छानबे उपचुनाव के लिए 15 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। 15वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल 483 मतों से आगे हो गई हैं। कीर्ति कोल को 36386 मत मिले हैं और रिंकी कोल को 36869 मत मिले।
छानबे में सपा प्रत्याशी 150 मतों से आगे
छानबे उपचुनाव के लिए 14 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। 14वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी रिंकी फिर पीछे हो गई हैं। सपा प्रत्याशी कीर्ति 150 मत से आगे चल रही हैं। कीर्ति कोल को 33968 मत मिले हैं और रिंकी कोल को 33818 मत मिले।
अब्दुल्ला आजम की सीट पर भाजपा गठबंधन का कब्जा
आजम खां के हाथ से निकली स्वार सीट
उपचुनाव में सपा को बड़ा झटका लगा है। आजम खां के हाथ से स्वार सीट निकल गई है। यहां अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 वोटों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कब्जा हो गया है।
स्वार सीट पर 24 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 21 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 21 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 61884 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 54128 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 7756 वोट से आगे चल रहे हैं।
छानबे में अपना दल प्रत्याशी रिंकी फिर पीछे हुईं
छानबे उपचुनाव के लिए 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। 11वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी रिंकी फिर पीछे हो गई हैं। सपा प्रत्याशी कीर्ति 182 मत से आगे चल रही हैं। कीर्ति कोल को 28574 मत मिले हैं और रिंकी कोल को 28392 मत मिले।
स्वार सीट पर 20 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 20 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 60222 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 51692 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार में शफीक अहमद अंसारी 7359 वोट से आगे
स्वार सीट पर 19 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 57261 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 49902 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 7359 वोट से आगे चल रहे हैं।
छानबे में अपना दल प्रत्याशी ने बनाई बढ़त
स्वार सीट पर 18 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 18 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 54365 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 48562 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे चल रहे हैं।
17वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी 6002 वोट से आगे
स्वार सीट पर 17 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 53040 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 47038 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 6002 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 50672 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 45419 मत मिले हैं। पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3387 वोट मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5253 वोट से आगे चल रहे हैं।