उमेश पाल अपहरण केस में सुनाया जाना है फैसला
एमपी में हुआ अतीक के काफिले से टकराई गाय, हुआ हादसा
रातभर चलता रहा गाड़ियों का काफिला
प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस का मुख्य साजिशकर्ता और राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक अहमद की यह यात्रा रविवार शाम शुरू हुई है। करीब 7 घंटे की कागजी कार्रवाई के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हुई। रात में कई जगहों पर अतीक अहमद की गाड़ी को रुकता देखा गया। हालांकि, अधिक देर तक कहीं भी गाड़ी नहीं रुकी। अतीक को आराम का कोई मौका नहीं मिल पाया है। इस बीच राजधानी लखनऊ से लेकर प्रदेश और देश में अतीक की गाड़ी पलटने जैसे कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अतीक अहमद लगातार टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। अतीक अहमद के काफिले से एक गाय मध्य प्रदेश के शिवपुरी में टकराई है। यह बड़ा हादसा सामने आया। हादसे के बाद गाय की मौत हो गई। इस मामले के बाद कुछ देर के लिए अतीक के काफिले को रोकना पड़ा। इस दौरान अतीक के साथ चल रहे परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। दरअसल, शिवपुरी से निकलने के बाद डिवाइडर को पार कर एक गाय अचानक काफिले के आगे आ गई। इससे यह हादसा हुआ।
गुजरात के साबरमती जेल से लाया जा रहा अतीक अहमद का काफिला अब यूपी की सीमा में प्रवेश कर दिया है। अतीक अहमद के कैदी वाहन को झांसी पुलिस लाइन लाया गया है। यहां उसे नाश्ता कराया जाएगा। कुछ देर आराम करने के बाद एक बार फिर काफिला प्रयागराज के लिए रवाना होगा।साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा सामने आई है। वे गुजरात से ही अपने भाई के काफिले के साथ चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि हमारे भाई का एनकाउंटर हो सकता है। इसलिए, हमलोग साथ चल रहे हैं। उनके साथ कई परिवार के लोग भी चल रहे हैं। अतीक की बहन ने कहा कि भाई साहब की तबीयत ठीक नहीं है। वे सड़क मार्ग से लाए जाने के लायक नहीं हैं। इसके बाद भी यूपी पुलिस उन्हें लेकर जा रही है। हमारे भाई अशरफ को भी बरेली जेल से लाया जा रहा है। झांसी में काफिला रुकने के बाद अतीक की बहन ने मीडिया से बातचीत में अपनी भाभी शाइस्ता परवीन को लेकर भी आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता, मेरी भाभी को कहां हैं। किस स्थिति में हैं।