अयोध्या रेंज के डीआइजी अमरेंद्र कुमार को देवीपाटन रेंज का डीआइजी बनाया गया है। आइजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को अयोध्या रेंज का आइजी बनाया गया है। आइजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आइजी मेरठ रेंज बनाया गया है।
अलीगढ रेंज के डीआइजी के पद तैनात रहे दीपक कुमार को पदोन्नति के बाद अब आइजी आगरा रेंज के पद पर तैनाती दी गई है। कानपुर कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव कुलकर्णी को डीआइजी अलीगढ़ रेंज के पद पर तैनात किया गया है।डीआइजी एसएसआइटी, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।