शूटर गुलाम का बिहार के माफिया से है संपर्क
शूटरों के करीबियों से की जा रही पूछताछ
प्रयागराज : बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल शूटर गुलाम की लोकेशन बिहार में मिली है। अरमान के भी बिहार में छिपने की आशंका जताई गई है। इसी आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की टीम बिहार भेजी गई है।
उसने भी उमेश पाल और उनके सरकारी गनर पर कई फायर दागे थे। हत्याकांड के बाद वह फरार हो गया तो पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसके कई करीबियों को उठा लिया। पूछताछ में पता चला कि गुलाम का बिहार के एक माफिया से भी कनेक्शन है, जिसकी शरण में वह जा सकता है। इस एंगल पर पुलिस ने छानबीन की तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई।
उमेश पाल और उनके सरकारी सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाने के दौरान शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान लड़खड़ा गया तो असद ने तत्काल प्लान बदल दिया। उसने कार से बाहर निकलकर शूटरों को लीड करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। उमेश के साथ ही एक सिपाही को दौड़ाकर गोली मारी गई और गुड्डू ने बम बरसाए थे। तिहरे हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है।