लखनऊ : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि सरकार एनकाउंटर करके कौन सा राज छिपा रही है ?
मंगलवार को ट्वीट कर अखिलेश ने कहा, प्रयागराज हत्याकांड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है, वो भी भाजपा सरकार के मंत्री हैं। आखिर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज छिपा रही है?अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री पद से हटाये जाएंगे?
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने बीते दिनों प्रयागराज में प्रेस वार्ता कर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पर अपने भाई से पांच करोड़ रुपये उधार लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नन्दी अब यह रकम लौटा नहीं रहे हैं। रुपये वापस मांगने पर ही नन्दी ने साजिश कर अतीक और उनके परिवार को इस हत्याकांड में फंसाया है।