सुपर स्टार शत्रुघ्न सिन्हा का भारतीय सिनेमा में एक लंबा और शानदार करियर रहा है। हालही में अभिनेता अरबाज खान के साथ उनके चैट शो ‘इनविंसिबल्स’ में दिग्गज एक्टर ने बातचीत में यह खुलासा किया कि कैसे ‘काला पत्थर’ में उन्हें कास्ट करते समय यश चोपड़ा बड़ी दुविधा में थे, जिसमें अमिताभ बच्चन और शशि कपूर भी थे।अरबाज खान के शो द इनविंसिब्स में शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘काला पत्थर’ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग नहीं चाह रहे थे कि मैं काला पत्थर में काम करूं, लेकिन उस समय सलीम जावेद की जोड़ी बेमिशाल थी. उस समय उनका होना बहुत काम आया। सलीम साहब ने यश चोपड़ा जी से कहा कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को कास्ट करिए’।