कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना- आईजी विकास वैभव
विकास वैभव ने 60 दिनों की छुट्टी मांगी
ब्यूरो
पटना। ट्विटर पर अग्निशमन एवं होमगार्ड सर्विसेज की डीजी शोभा ओहटकर पर गाली-गलौज देने का आरोप लगाकर चर्चा में आए आईजी विकास वैभव को अब जान को खतरे का डर सता रहा है। सोमवार को आइजी विकास वैभव ने गृह विभाग को इस संबंध में एक पत्र लिखकर ट्रांसफर की अपील की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मैं कई महीनों से प्रताड़ित हूं। मैं और मेरा परिवार मानसिक तौर पर बेहद परेशान है। मुझे दूसरे विभाग में भेजा जाए। वर्तमान विभाग में एक दिन भी काम करना खतरे से खाली नहीं। वहां अप्रिय घटना भी हो सकती है।विकास वैभव ने विभाग नहीं बदलने पर अवकाश की मांग की है।
बता दें कि विवादित ट्वीट मामले में डीजी शोभा ओहटकर आइजी विकास वैभव को नोटिस दे चुकी हैं। नौ फरवरी को जारी नोटिस में उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था। हालांकि, छुट्टी पर होने के कारण उनका जवाब अभी नहीं मिल सका। आईजी वैभव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए सिलीगुड़ी गए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि सोमवार को आईजी स्पष्टीकरण का जवाब दे सकते हैं।हालांकि, सोमवार को पूर्व स्वीकृत अवकाश से लौटते ही उन्होंने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा और डीजी शोभा अहोटकर से खुद और परिवार को खतरा बताकर एक बार फिर सबको सकते में डाल दिया है। उन्होंने पत्र में बताया कि उन्होंने डीजी शोभा अहोटकर की गालीबाजी की शिकायत न केवल सितंबर 2022 में की, बल्कि उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी भी डीजी से बचाने की गुहार लेकर गृह विभाग के चक्कर लगा चुके हैं।