नर की सेवा ही नारायण की सेवा है : संत बलरामदास

0
279

नेत्रहीनों की आंखों में रौशनी देकर आपलोग ईश्वर को प्रसन्न कर रहे हैं: संत बलरामदास

अयोध्या में 11 जनवरी से चल रहा नि.शुल्क नेत्र शिविर

5985 नेत्र रोगी आये जिनमें से 1700 लोगों का शत-प्रतिशत अॅापरेशन सम्पन्न हुआ

 दिव्यांश श्री.

अयोध्या। वृंदावन से पधारे संत बलरामदास ने कहा कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। परोपकार से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और जिस तरह से श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में आज गोयल ब्रदर्स कोलकाता के सहयोग से 1700 नेत्र रोगियों की आंखों में रौशनी देने की पहल की जा रही है,उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम होगी। उन्होंने कहा कि यही सही मायने में ईश्वर को प्रसन्न करने का काम है। परम पूज्य संंत बलरामदास जी महाराज वृंदावन की सदप्रेरणा से कराया जाये कार्य सराहनीय है।


परम पूज्य संत बलराम दास जी महाराज वृंदावन की सदप्रेरणा से तथा गोयल ब्रदर्स कोलकाता के बहुमूल्य आर्थिक सहयोग से 11 जनवरी से चलने वाले वृहद नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित किया गया। इस नि: शुल्क नेत्र शिविर में ग्रामीण अंचल से आये 5985 नेत्र रोगियों का परीक्षण करने के पश्चात उनमें से ऑपरेशन योग्य 1700 नेत्र रोगियों का शत-प्रतिशत नि: शुल्क ऑपरेशन सम्पन्न कराया गया।गोयल ब्रदर्स कोलकाता के ट्रस्टी परम आंनद अग्रवाल ने इस इस शिविर का सम्पूर्ण आर्थिक व्यय वहन करते हुए शुभ संकल्पित 22 लाख दस हजार की धनराशि भी इस शिविर के निमित्त संस्था को प्रदान किया।
बता दें कि गोविन्द राम गोयल ट्रस्ट कोलकाता एवं गोयल ब्रदर्स कोलकाता द्वारा वर्ष 2013 से 2023 तक 15,401 नि:शुल्क ऑपरेशन सम्पन्न कराये जा चुके हैं। 1,73,96,405 की धनराशि निर्धन नेत्र रोगियों के सहयोग के लिए प्रदान की जा चुकी है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुये संत बलराम दास जी ने कहा कि परोपकार से बढ़ कर कोई सेवा नही, नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। परमार्थ से ही जीवन परिषकृत होता है। संस्था कल्याणम करोति द्वारा यथा नाम नेत्ररोगियों के कल्याण के लिए जो सेवा कार्य किया जा रहा वो बहुत सराहनीय है।

आज के इस आयोजन में मुख्य रूप से आनन्द अग्रवाल, निर्मल खत्री, राजेन्द्र सिंह, महंत गिरीश दास, भगवानदास, राजेश तिवारी, उमा दत्त मिश्र, राजेश अग्रवाल, हरीश मलिक शामिल रहें। सभी ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये। चिकित्सालय के प्रबंधक डी.एन. मिश्रा ने चिकित्सालय की प्रगति एवं इस शिविर की संयोजना पर आख्या प्रस्तुत की। लखनऊ से आये संस्था के संस्थापक सदस्य राजेश अग्रवाल ने सभी अथितियों का स्वागत किया। कल्याण करोति के संयुक्त सचिव डॉ. राजेश तिवारी ने मंच का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here