वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 में अपने बही खाते में मिडिल क्लास के लिए बड़ी सौगात दी है
बजट में इनकम टैक्स स्लैब को बदल दिया गया है और अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहींं देना होगा
न्यू इनकम टैक्स में अपडेट हुआ स्लैब
0 से 3 लाख रुपये शून्य |
3 से 6 लाख रुपये 5 प्रतिशत |
6 से 9 लाख रुपये 10 प्रतिशत |
9 से 12 लाख रुपये 15 प्रतिशत |
12 से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत |
15 लाख रुपये से ऊपर 30 प्रतिशत |
अभी तक देश में 2.5 लाख रुपये की आय कर मुक्त रही है. जबकि 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर 5 प्रतिशत की दर से कर देना होता है. हालांकि 5 लाख रुपये तक की आय पर सरकार टैक्स रिबेट भी देती है.