लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां तेज हो गई हैं। समिट के आयोजन के दौरान अगर आप लखनऊ आना चाहते हैं और आपको राजधानी के किसी भी होटल में अगर रुकना है तो मुश्किल होगी। आप वैकल्पिक प्लान तैयार कर लें। दरअसल, लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसको लेकर 9 फरवरी से राजधानी में मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा। 13 फरवरी तक वे राजधानी में रहेंगे। इसको देखते हुए 9 से 13 फरवरी तक सभी बड़े होटलों के रूम को रिजर्व किए जाने की तैयारी है।
जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में होटलों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। लखनऊ के होटल के कमरों की बुकिंग इस दौरान नहीं होगी। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के सभी होटलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में आवश्यक निर्देश जारी किए। लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के सभी होटल अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें विशेष रूप से मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश और पर्यटन विभाग के सचिव अश्विनी कुमार पांडे मौजूद रहे। होटल संचालकों को जानकारी दी गई कि 10 से 12 फरवरी राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए विदेश से इन्वेस्टर और तमाम डेलीगेट 9 फरवरी से आने लगेंगे। सभी मेहमान राजधानी में 13 फरवरी तक रहेंगे।
डीएम की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि क्षमता विस्तार के लिए होटल को अगर किसी एनओसी की जरूरत होगी तो प्रशासन की ओर से इसमें सहयोग दिया जाएगा हर होटल में इनवेस्ट यूपी की गैस हेल्प डेस्क स्थापित होगी इसमें प्रशासन की ओर से एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा होटल को भी अपना एक व्यक्ति वहां नियुक्त करना होगा इसके लिए सभी होटलों को स्टाफ की ट्रेनिंग के निर्देश दिए गए हैं।