एसएसपी इटावा ‘जय प्रकाश सिंह’ को मिला ‘राष्ट्रपति पुरस्कार’,अवाम की सेवा करना ही इनका लक्ष्य
एसएसपी इटावा को सराहनीय सेवाओं के लिये दिया गया राष्ट्रपति पुरस्कार
शेखर यादव
इटावा। ‘खाकी’ जब अपने‘ रंग’ में आती है तो उसके कदमों में ‘बाहुबली लोट जाते’ हैं और ऐसे साहसिक काम को अंजाम देने वालों के ‘सीने पर दमकने लगते हैं गोल्ड, सिल्वर मेडल’...। ‘ईमानदारी ही वर्दी की शान है’ और जिसने इस राह को ही अपना ‘लक्ष्य’ बना लिया,उसे सूबे की जनता ‘सलाम’ करती है और सभी चैन की सांस सोते हैं। यही है यूपी के जांबाज पुलिस अधिकारियों की खूबी। कुछ ऐसे ही हैं इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह,जिन्हें भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिये ‘राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया है। पदक व स्क्राल से अपर पुलिस महानिदेशक,कानपुर जोन भानु भास्कर ने उन्हें सम्मानित किया है। बता दें कि श्री सिंह देश-विदेश में अब तक 19 प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं।
बता दें कि जय प्रकाश सिंह को इससे पूर्व उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न (रजत) 26 जनवरी 2020 को, पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न, स्वर्ण 15 अगस्त 2021 को तथा उत्कृष्ट सेवा पदक भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2020 को मिल चुका है। प्रशिक्षण के दौरान तत्समय में उत्तर प्रदेश प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा उन्हें आधारभूत प्रशिक्षण, फ ाउंडेशन कोर्स, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी का तथा वर्ष 2014-15 में डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा पीजी डिप्लोमा इन साइबर ला में (रजत पदक), (सिल्वर मेडल) मिल चुका है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों, पुलिस महानिदेशक द्वारा 25 से अधिक प्रशस्ति पत्र दिये जा चुके हैं। उनके द्वारा देश-विदेश में अब तक 19 प्रशिक्षण प्राप्त किये जा चुके हैं, जिसमें 26 जनवरी 2009 से 6 फ रवरी 2009 तक रायल इंस्टिट्यूट अॅाफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (रीपा) लंदन में दो सप्ताह का प्रशिक्षण उल्लेखनीय रहा है।