क्यो मनाई जाती है छोटी दिवाली
लखनऊ।शहर से लेकर गांव तक दीपों का पर्व प्रकाश का पर्व दीपावली की धूम मची हुई है। दीपावली से एक दिन पूर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ छोटी दिवाली परंपरागत ढंग से मनाई गई। लोगों ने पापों के प्रतीक नरकासुर के नाश की कामना से चार ज्योत वाले दीप जलाए।छोटी दीपावली पर शाम को घर के बाहर चौमुखा दीप जलाने की परंपरा है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का संहार किया था। इसलिए छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है।
नदी घाटों पर जुटे लोग नरक चतुर्दशी पर नदी स्नान की प्राचीन मान्यता है। छोटी दिवाली पर बाजार में खूब रौनक रही। लोगों ने दिवाली के लिए मिठाइयां खरीदीं। झालर और डिजाइनर मोमबत्ती खरीदे दिवाली की तैयारियों में जुटे लोगों से इलेक्ट्रॉनिक बाजार भरा रहा। लोगों ने आकर्षक झालरें, सजावटी आइटम, लक्ष्मी-गणेश की इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां, रोशनी बिखेरने वाला शुभ-लाभ खरीदा। डिजाइनर मोमबत्ती भी बाजार में खूब बिकी।