ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री,स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिस्टाचार भेंट की और दोनों विभाग में किये गये उत्कृष्ट विभागीय कार्यों का संकलन प्रस्तुत किया।
राज्यपाल ने प्रशंसा की और साथ में और बेहतर काम करने के लिये अपने सुझाव व विचार दिये।