अलीगढ़। इगलास क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा के विधायक राजकुमार सहयोगी बृहस्पतिवार को करवाचौथ के दिन ग्राहकों की भीड़ को संभालने के लिए परिजनों व स्टाफ संग अपनी चूड़ियों की दुकान पर रहे। इस दौरान उन्होंने खुद चूड़ियां बेचीं और ग्राहकों को उत्पाद दिखाकर उन्हें संतुष्ट किया। इस दौरान बातचीत में एक ही बात कही कि विधायकी अल्प समय के लिए, मगर व्यापार जीवन भर का है।
बता दें कि विधायक राजकुमार सहयोगी का रेलवे रोड पर चूड़ियों का काफी पुराना व्यापार है। वे खुद लंबे समय से इस दुकान पर बैठते रहे हैं। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य व स्टाफ भी मौजूद रहता है। अब विधायक बनने के बाद दुकान पर बैठना कम हो गया है। मगर कभी कभी दुकान पर बैठते हैं।
बृहस्पतिवार को त्योहार पर ग्राहकों की भीड़ के मद्देनजर वे दिन भर दुकान पर मौजूद रहे और खुद दुकानदारी करते हुए चूड़ियां बेचीं। इस दौरान एक ही बात कही कि वे एबीवीपी के जरिये 1980 से संगठन से जुड़े हैं। वर्तमान में पार्टी के आशीर्वाद से विधायक हैं। मगर विधायक से पहले वे व्यापारी हैं। इस व्यापार से उनका व उनके परिवार का पोषण होता है। इसलिए आज भी दुकान पर बैठता हूं। त्योहार पर दुकान पर बैठना जरूरी महसूस हुआ।