हरदोई।
हरदोई में एसडीएम स्वाति शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर डॉक्टर नाराज बताए जा रहे हैं। इस वीडियो में एसडीएम फोन पर डॉक्टरों को मैनर सिखाने की बात कहती नज़र आ रही हैं। साथ यह चेतावनी भी दे रही हैं कि अगली बार ऐसा किया तो खिंचवा कर थाने में डलवा देंगी। हालांकि ‘लाइव हिंदुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के मेडिकल कॉलेज में शनिवार शाम एक लड़की को जहर खाने के बाद भर्ती कराया गया था। लड़की का बयान लेने एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला देर रात अस्पताल पहुंची थीं। वहां पर इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रप्रकाश के व्यवहार से वह नाराज हो गईं।