लखनऊ।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में अलग-अलग जगहों से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अलग-अलग अंदाज में तिरंगा को हाथ में लेकर रैली निकाली। ‘तिरंगा यात्रा’ देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ताज होटल से जनेश्वर मिश्र पार्क तक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली।
इस दौरान युवाओं में सुमित श्रीवास्तव,उत्कर्ष तिवारी,शिवांश विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। सुमित श्रीवास्तव कहते है की “भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में अपने युवा साथियों के साथ सम्मिलित हुआ.. आप सभी युवा साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार । मंत्री जी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए विशेष धन्यवाद आपका आशीर्वाद एवं प्यार इसी तरह बना रहे ।” आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 15 अगस्त आजादी का पर्व आजादी अमृत महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। तिरंगा अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा हमें उन विरों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वपन्न देखा था। उन्होंने कहा हम उन विरों के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे।