समाजवादी पार्टी चलाएगी हर घर तिरंगा अभियान – गोपाल यादव 

0
302
   शेखर यादव
इटावा ।आजादी के जश्न को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं ,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार हर घर तिंरगा  शान से फहरता नजर आएगा ।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  के आह्वान के बाद इटावा में समाजवादी पार्टी इटावा के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने ‘हर घर तिरंगा, हर गांव तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है ।
समाजवादी पार्टी के इस अभियान में सुबह से शाम तक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
 समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 9 अगस्त अगस्त क्रांति के दिन से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर तिरंगे का वितरण करेंगे।गोपाल यादव ने  बताया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा, इस अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे और  लोगों से अपील करेंगे कि वो आजादी के 75वें वर्ष के इस अमृत महोत्सव के उत्सव में शामिल हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here